यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 6 मार्च 2013

लेटे हनुमान जी, इलाहाबाद:

लेटे हनुमान जी, इलाहाबाद:
कहावत के अनुसार खुदाई में इनका ज़मीन में कोई छोर नहीं मिला इसलिए इनको खड़ा किया नहीं जा सका और गंगा में हर साल पानी का स्तर तब तक बढ़ता है जब तक की ये मंदिर डूब न जाये उसके बाद पानी का स्तर घटने लगता है, कहते है की गंगा जी, हनुमान जी को हर साल स्नान कराने के बाद वापस लौट जाती है।


पवनसुत हनुमान की जय!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya