यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 31 मई 2016

प्रधानमंत्री मोदी के 30 बङे काम

आज प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे हो रहे हैं। अपने कामकाज की उपलब्धियां गिनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी स्वयं उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बड़ी रैली कर रहे हैं लेकिन गुजारत में छोटा मोदी के नाम से मशहूर आरव नायक ने भी अपने तरीके से मोदी के कामकाज बताने के लिए एक वीडियो जारी किया है। वैसे आरव नायक पहले से ही मोदी के कसीदे कसते रहते हैं और उन्हें गुजरात में बीजेपी की तरफ से चुनाव प्रचार के लिए भी बुलाया जाता रहा है, हाल ही में उन्हें गुजरात हाई ड्रीम स्कूल का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है।
    •  मेक इन इंडिया,
    • प्रधानमंत्री जन धन योजना,
    • स्वच्छ भारत,
    • बेटी पढाओ बेटी बचाओ,
    • सांसद आदर्श ग्राम योजना,
    • स्किल डेवलपमेंट,
    • सिर्फ 12 रुपये में 2 लाख का एक्सीडेंटल बीमा योजना,
    • छोटे लों के लिए मुद्रा बैंक,
    • नमामि गंगे,
    • अटल पेंशन योजना,
    • इंटरनेशनल योगा डे,
    • डिजिटल इंडिया योजना,
    • वन रैंक वन पेंशन,
    • स्टार्ट उप इंडिया एंड स्टैंड उप इंडिया,
    • प्रधानमंत्री आवास योजना,
    • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,
    • स्वाइल हेल्थ कार्ड स्कीम,
    • मिशन इन्द्रधनुष,
    • दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना,
    • श्रमेव जयते,
    • स्मार्ट सिटी मिशन, प्रकाश पथ,
    • राष्ट्रीय गोकुल मिशन,
    • पॉवर डेवलपमेंट स्कीम,
    • ग्रामोदय से भारत उदय,
    • DBTL (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर ऑफ़ एलपीजी, बैंक खाते में सब्सिडी के पैसे भेजना) स्कीम,
    • प्रधानमंत्री उज्जवल योजना ….etc.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya